अयेाध्या। जश्ने ईदमीलादुन्नबी पर्व के मौके पर शादाब अहमद के प्रतिष्ठान चौक फैजाबाद पर जुलूस का खैर मकदम किया गया । जुलूस में शामिल सभी लोगों को व प्रतिष्ठान पर उपस्थित होकर हौसला बढ़ाने वाले हिन्दू-मुस्लिम सभी भाइयों का शादाब खान के द्वारा शुक्रिया अदा किया गया। हजरत मोहम्मद साहब के पैदाईश के मौके पर यह जुलूस निकाला जाता है। जिसके द्वारा संदेश दिया जाता है कि हमें हमेशा भाईचारे का संदेश पूरे जग में फैलाते रहनार चाहिए ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने प्रतिष्ठान पहुंच कर सभी का अभिनन्दन किया। प्रतिष्ठान के मालिक व समाज सेवी हाजी आफाक अहमद खान जो इस समय अस्वस्थ है फिर भी उपस्थित रहे ईंद मीलादुन्नबी के उपलक्ष्य में आप सभी से उनके स्वास्थ्य की बेहतर कामना करते है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता पेश इमाम शमशुल कमर अलीमी, मौलाना फैसल हाश्मी, पार्षद मंसूर प्रधान, रक्कू यादव, एडवोकेट इस्माइल सिद्दिकी , शादाब खान, फलावर नकवी पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल, पंकज पाण्डेय, दर्सगाह के उस्ताद मास्टर शरीफ, काशिफ सईद, आकिब खान, नूर, पंकज पाण्डेय, शिवांशु तिवारी , मो0 सुहेल, आनन्द कुमार, जितेन्द्र शर्मा व संस्थान के फाउंडर हाजी आफाक अहमद ने तेज नारायण पाण्डेय के साथ जुलूस मोहम्मदी का खैरमकदम हर वर्ष की भांति किया गया।
No comments:
Post a Comment