<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 20, 2024

रतन सेन डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन


सिद्धार्थनगर। जिला सेवा योजन कार्यालय सिद्धार्थनगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी सिद्धार्थनगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। एक दिवसीय रोजगार मेला जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक बांसी जय प्रताप सिंह के पुत्र अधिराज प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 12 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला में 1177 अभ्यर्थी व अभ्यर्थिनी उपस्थित हुये, जिसमें कम्पनियों द्वारा 816 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर चयन किया गया।

इस अवसर पर रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी के प्राचार्य डॉ० सतोष कुमार सिंह, आई०टी०आई० बॉसी के प्राचार्य मस्तराम वर्मा, सत्य देव दूबे, जिला सेवा योजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा, कौशल विकास मिशन के श्री संतोष मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी, एन0सी0सी0 अधिकारी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, जिला सेवा योजन कार्यालय के समस्त स्टाफ व एन०सी०सी० व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकायें उपस्थित रहे।
इसके पश्चात रतन सेन डिग्री कॉलेज बॉसी सिद्धार्थनगर के परिसर में जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर0 एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह के पुत्र अधिराज प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह द्वारा पौधरोपण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages