<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 8, 2024

बनारस- गाजियाबाद- बनारस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05047/05048 बनारस-गाजियाबाद-बनारस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाजियाबाद से 09 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।


05047 बनारस-गाजियाबाद पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 19.20 बजे प्रस्थान कर भदोही से 20.08 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 21.35 बजे, अमेठी से 22.10 बजे, रायबरेली जं. से 23.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.05 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 04.37 बजे तथा मुरादाबाद से 06.25 बजे छूटकर गाजियाबाद 09.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05048 गाजियाबाद-बनारस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन गाजियाबाद से 09 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को गाजियाबाद से 11.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 15.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 19.50 बजे, रायबरेली जं. से 21.15 बजे, अमेठी से 22.08 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 22.55 बजे तथा दूसरे दिन भदोही से 00.12 बजे छूटकर बनारस 01.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages