संत कबीर नगर । उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला वर्ग तैराकी एवं टेबुल-टेनिस प्रतियोगिता 13 से 14 सितम्बर 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपद मेरठ में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद संतकबीरनगर में तरणताल नही होने के कारण तैराकी प्रतियोगिता का जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय सिद्धार्थनगर में लिया जायेगा। उप क्रीडाधिकारी सिद्धार्थनगर से सम्पर्क स्थापित कर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें एवं टेबुल-टेनिस महिला प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मां काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर में निर्धारित तिथि एवं समय पर होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाडी निम्नवत तिथियों में जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स में अपना आधार, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता सं0 और आई0एफ0एस0सीकोड स्पष्ट रूप से अंकित हो लेकर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकते है।
No comments:
Post a Comment