बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होेने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 से 17 सितम्बर तक ब्लैक स्पाट का चिन्हॉकन एवं आनलाईन फीडिंग, 17 सितम्बर से 01 अक्टूॅबर तक चिन्हित ब्लैक स्पाट की सफाई, विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 02 अक्टूॅबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों को सम्मानित किये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।
उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान के तहत साफ-सफाई करने का फोटो संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होने सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 01 अक्टूॅबर को सभी सीएचसी पर लगाये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीआरओ संजीव ओझा, सीएमओ डा. रमाषंकर दुबे, डीडीओ अजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीसी मनरेगा संजय शर्मा तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment