गोरखपुर। भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के क्रम में आज आयुष्मान दिवस के सुअवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस सदर हॉस्पिटल गोरखपुर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन व विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।
शुभारंभ नगर विधानसभा जिला चिकित्सालय परिसर में सांसद रवि किशन शुक्ल ने व ग्रामीण विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार में विधायक विपिन सिंह ने फीता काट कर किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता , महामंत्री अच्युतानंद शाही , मनोज अग्रहरि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक मना रही है । आम जनता की सेवा हो सके, आम जनता को सुविधाएं मिल सके, सरकार की यह मंशा है सब को बेहतर सुविधाएं मिले सरकार स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्रों पर दे रही है ।
विपिन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा ही संगठन के आधार पर मना रही है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास पर काम करती है समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे इस आधार पर काम करती है।
राजेश गुप्ता ने कहा कि दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है। आज भारत दुनिया की मदद कर रहा है मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर डॉ अमित सिंह, डॉ अमित पांडेय, डॉ आशुतोष कुमार दुबे मुख्य चिकित्सा अधिक्षक, डॉ राजेन्द्र ठाकुर, सिद्धान्तों घोष, श्वेता श्रीवास्तव, पदमा गुप्ता ओम प्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, रणविजय शाही, मनोज अग्रहरि, रणविजय सिंह मुन्ना, अष्टभुजा श्रीवास्तव,अमितेशवर पाण्डेय, जिला अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही व शिविर में आम नागरिक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
No comments:
Post a Comment