गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमेश (प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ - गोरक्ष प्रांत) ने कहा कि सिर्फ पैसे के लिए नहीं जीना चाहिए। देश व समाज के लिए भी जीना चाहिए। देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति ही नहीं थे एक योग्य शिक्षक भी थे। शिक्षक का काम क्या होता है उन्होंने उसे अपने जीवन से चरितार्थ किया और जीवन पर्यन्त उन्होंने शिक्षक धर्म निभाया। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अभूतपूर्व परिवर्तन किया साथ ही भारतीय संस्कृति, सभ्यता, संस्कार को देश-विदेश तक पहुंचाने का कार्य किया। वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। उच्च शिक्षा में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा। वे ऐसे व्यक्ति थे जिनका जीवन अभाव में बीता परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और देश की दशा और दिशा सुधारने में अपना योगदान दिया। रमेश जी ने कहा कि जब घर में अंधेरा होता है तो दीपक जलाते हैं और जब देश में अंधेरा होता है तो स्वयं को जलना पड़ता है डॉ राधाकृष्णन इस सोच के व्यक्ति थे। आज भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभा संपन्न विद्यार्थी विदेश में चले जाते हैं। लेकिन हमें इस सोच को बदलना होगा। तभी भारत के विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रसस्थ होगा। यदि व्यक्ति की इच्छा शक्ति प्रबल है तो सब कुछ संभव है। इच्छा शक्ति का प्रबल होना बहुत जरूरी है। जिस समय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति थे उस समय काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र बन चुका था। ब्रिटिश सरकार की नौकरी करते हुए भी कभी संस्कृति, सभ्यता, संस्कार और देश को प्रभावित नहीं होने दिया।
इस अवसर पर सत्र 2023 /24 में बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक पाकर जो विद्यार्थी विद्यालय का नाम रोशन किए थे। उनको अतिथियों द्वारा टैब दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
अतिथि परिचय प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कराया। गीत प्रियदर्शनी जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। शिक्षक दिवस पर उद्बोधन आचार्य एस एन कुशवाहा के द्वारा दिया गया। आभार ज्ञापन प्रथम सहायक रूक्मिणी उपाध्याय जी तथा संचालन निर्मल यादव जी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक अजय नारायण जी, भाग प्रचारक मनीष जी, प्रांतीय मंत्री डॉ रामनाथ गुप्त, प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, विद्यालय के प्रबंधक संजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment