अलीगढ़। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय इन्टर कालेज अकराबाद में राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती प्रीति सिन्हा सीडीपीओ अकराबाद ने कहा कि पोषण माह एक राष्ट्र व्यापी उत्सव बन गया है और जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सरकार किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तन पान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या के निदान के लिए काम कर रही है।
विकास यदुवंशी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद ने कहा बच्चों और महिलाओं को भागीदारी से कुपोषण के खिलाफ लड़कर सुपोषित भारत -सशकत भारत बनाया जा सकता है और एक स्वस्थ भारत बनाने में योगदान कर सकते है।
श्री जिलानी खां समन्वयक यूनिसेफ अलीगढ़ ने बताया कि बच्चों को संचारी रोगों से बचाव करना आवश्यक है जिससे स्वस्थ रहें और पढ़ने स्कूल आ सकें, जिससे वे खुद स्वस्थ जीवन जी सकें।
डॉ नरेन्द्र पाल प्रधानाचार्य ने बताया हर बच्चे व महिलाओं को सही पोषण की जानकारी मिले ताकि वह घर, परिवार को स्वस्थ रख सके।
पोषण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया और 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, तथा स्वच्छता पर सभी को शपथ दिलाई गई।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधालय परिसर में बेल का पेड़ लगाया गया।
कार्यक्रम में गजराज सिंह,विशेष चौधरी, गोपाल उपाध्याय प्रबंधक, गोपाल रंजन उप प्रधानाचार्य ने सहयोग किया।
धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा के बारे में बताया वह सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया व पोषण प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान दो महिलाओं की गोद भराई व दो बच्चों को अन्नप्राशन करवाया गया है।
No comments:
Post a Comment