<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 24, 2024

यूपी के इस जिले में चल रहे 6 ड्रीम प्रोजेक्ट, काम खत्म होते ही बदल जाएगी तस्वीर

वाराणसी। वाराणसी की बदलती तस्वीर ने देश के साथ-साथ दुनिया को भी हैरान किया है। यहां की दूसरे शहरों की कनेक्टिविटी, स्वच्छता, घाटों का सौंदर्यकरण, व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन का केंद्र लोगों का इस शहर से एक मजबूत नाता जोड़ रहा है। इसलिए जनपद की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाना आवश्यक हो जाता है। इसी क्रम में केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से यहां की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को पूरा किया जा रहा है, जो शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में यह परियोजनाएं पूरा होने पर निश्चित ही शहर के विकास को भी एक नई ऊंचाई मिलेगी।

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक चलाए जाने वाले रोप वे का निर्माण कार्य जारी है। इसकी मदद से शहर के साथ-साथ दूर दराज़ के पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से ना जूझकर आसानी से गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। यह लगभग 807 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है। वाराणसी के पर्यटन दृष्टिकोण से भी यह प्रोजेक्ट बेहद अहम माना जा रहा है।
- वाराणसी का गंजारी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
BCCI की देखरेख में वाराणसी के गंजारी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य काफी तेज गति से जारी है। लगभग 331 करोड़ की लागत से इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक विरासत की भी झलक देखने को मिलेगी। साल 2026 के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बनारस के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। गंजारी के आसपास के क्षेत्र में आवासीय, व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
फाइव टाउनशिप प्रोजेक्ट के अंतर्गत वरुणा विहार फेज़ 1, वरुणा विहार फेज़ 2 वैदिक सिटी, वर्ल्ड सिटी, इसके अलावा काशी द्वार को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट की मदद से काशी के शहरी क्षेत्र को विस्तार प्रदान किया जा सकेगा। लगभग 1490 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 531 योजनाओं को 590 गांव तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें वॉटर टैंक, पानी की पाइपलाइन, सिंचाई से जुड़ी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इसके माध्यम से वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में जुड़ने का अवसर मिलेगा।
- स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिगरा स्टेडियम
वाराणसी के सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में इंडोर और आउटडोर खेल के लिए आधुनिक व्यवस्थाओं से युक्त खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर स्टेडियम प्रदान किया जा रहा है। इसके प्रथम फेज़ का उद्घाटन भी हो चुका है। इसके अलावा द्वितीय और तृतीय फेज़ का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। एक नए सिरे से तैयार हुए इस स्टेडियम के माध्यम से पूर्वांचल के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा वाराणसी में पहला NIFT और BHU  के बाद दूसरा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। NIFT कॉलेज का लगभग 433 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। जबकि वाराणसी में तैयार होने वाला मेडिकल कॉलेज पांडेपुर क्षेत्र में बनाने की तैयारी है और यह BHU के बाद जनपद में दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages