बस्ती। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र डिलिया बस्ती सदर के सभागार में शिक्षामित्रों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी पांच सितम्बर से लखनऊ में प्रस्तावित ईको गार्डन में धरने की सफलता के लिये रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर पांच सितंबर से लखनऊ में बेमियादी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जो स्थायी समाधान होने तक जारी रहेगा। अपने हक के लिए शिक्षमित्रों को धरने में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि महंगाई के दौर में कम मानदेय पर जीवन काटना मुश्किल हो गया है। बताया कि हजारों की संख्या में संख्या में शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से, रेल, बस आदि के द्वारा 5 सितम्बर को लखनऊ पुहंचेंगे।
शिक्षा मित्रों के आन्दोलन को समर्थन देते हुये उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों का समायोजन सुनिश्चित करे और तत्काल प्रभाव से मानदेय में वृद्धि की जाय। शिक्षक संघ इस संघर्ष में शिक्षा मित्रों के साथ है।
शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बरसाती यादव ने कहा कि शिक्षामित्र बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवाई, शादी विवाह आदि को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को समायोजित नियमित किया जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को जीवकोपार्जन केलिए नियुक्ति प्रदान किया जाए। टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। बैठक में मोर्चा जिला महामंत्री अनिल दूबे ने कहा शिक्षामित्रों को पुनः एक अवसर देते हुए अपने मूल विद्यालय में वापस किया जाए। महिला शिक्षामित्रों का विवाहोपरांत उनके ससुराल के जनपद में स्थानांतरण किया जाय। उन्होने एकजुटता पर जोर देते हुये कहा कि आर-पार के संघर्ष से ही सफलता मिलेगी।
बैठक में मुख्य रूप से शशिबाला सिंह, आरती देवी, बाबूलाल निषाद, रंजना सिंह, कंचन वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, राजेश कुमार, सुधा त्रिपाठी, रामचन्द्र यादव, वीरेन्द्र कुमार, महिमा द्विवेदी, आज्ञाराम, रीना देवी, विजय पाल, किरन श्रीवास्तव, लाल बहादुर दुबे, माधवी सिंह, अनीता पाल, रंजना चौधरी, मनीषा वर्मा, दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, हीरालाल, मोहिता गौड़, कलावती यादव, वेद प्रकाश पाण्डेय, ऊषा देवी, भगवती प्रसाद, दिलीप कुमार, गायत्री देवी, पुष्पा गौतम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, जोखन प्रसाद, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, भरत जी शुक्ल, गीता दुबे, विजय बहादुर यादव के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment