बस्ती। निपुण भारत मिशन के तहत हरैया बीआरसी सभागार में शनिवार को अंतिम बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कुल दस बैच में 485 शिक्षक और शिक्षामित्र प्रशिक्षित किए गए। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया विजय आनन्द ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा बच्चों के भविष्य की नीव है। यदि यहां से बच्चे की बुनियाद कमजोर हो गई तो आगे चलकर उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़कर बड़ी संख्या में लोग उच्च पदों पर कार्यरत हैं। हमारे शिक्षकों को आज ज्यादा मेहनत से शिक्षण कार्य करने की जरूरत है ताकि समाज में परिषदीय विद्यालयों के प्रति लोगों की सोच बदले। कहा कि इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब शिक्षक प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं को अपनी कक्षाओं में लागू करें। एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह और सुनील बौद्ध द्वारा भाषा के अंतर्गत अक्षर ज्ञान, मात्रा ज्ञान, कविता गणित के अंतर्गत संख्या ज्ञान, जोड़ और घटाना की संक्रिया, गुणा की संक्रिया, भाग की संक्रिया आदि विस्तृत तरीके से बताई गई।
इस अवसर पर डॉ योगेश सिंह, अरुण दूबे, यशोदा नन्दन ओझा, हनुमान दूबे, जीतेंद्र कुमार, मानिकराम वर्मा, अमरचंद, सचिन पाण्डेय, मधुसूदन तिवारी, उदय शंकर पाण्डेय, राजेश सिंह, हरी जी मिश्र, राम बालक, प्रेम सागर, अमरजीत यादव, मिंटू, श्रेया पाण्डेय, माधवी सिंह, भारती शुक्ला, सोनिया, मीरा, एकता सिंह, रुकमणी पाण्डेय, आकांक्षा सिंह, आरती, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश वर्मा, दिवाकर सिंह, राकेश, जमुना आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment