<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 13, 2024

रोजगार मेला में 39 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में कृष्णा ट्रैक्टर फूटहिया व यस०बी०आई० लाइफ फाइनेंस बस्ती द्वारा सेल्समेन सुपरवाईजर एवं बीमा सलाहकार के पदों हेतु 74 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 39 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कृष्णा ट्रैक्टर महिंद्रा, फुटहिया के प्रोपराइटर चन्द्रकेश सिंह व यस०बी०आई० लाइफ फाइनेंस बस्ती के प्रबंधक दिनेश चौधरी का अभिनन्दन करते हुये स्वागत किया गया। उन्होने अभ्यर्थियों का भी स्वागत करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यर्थी इंटरव्यू देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने हेतु चयनित हो सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग से सम्बन्धी विभिन्न पोर्टलों व जॉब सीकर पंजीयन तथा इसके फायदे के बारे मे अवगत कराया गया।
इस अवसर पर रोजगार मेला प्रभारी प्रमोद कुमार, दया राम वर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण देव पाण्डेय, सती शंकर मौर्या, राजकुमार आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages