- नपा चेयरमैन ने डूडा के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को वितरित किए पौधे
- जिले की नगर निकायों में अब तक 14926 के पूर्ण हुए प्रधानमंत्री आवास
बस्ती। जिले के नगर निकायों में छह महीने के भीतर कुल 3006 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूरा किया गया। इसको लेकर मंगलवार को डूडा ने विकास भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया और नगर पालिका परिषद बस्ती की चेयरमैन नेहा वर्मा ने आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को गमले में पौधे वितरित किए। साथ ही अपने आवास को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रति जागरूक किया। उड़ीसा के भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को छह महीने के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पूर्ण किए गए बीएलसी घटक के आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ऑनलाइन होकर सभी ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा। जहां नगर पालिका की चेयरमैन नेहा वर्मा व उनके प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को गमले सहित पौधे भेंट किए। डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने कहा कि जनपद बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों में अब तक कुल 17661 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 17175 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त व 14926 लाभार्थियों को तृतीय किश्त दी जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत विगत 6 माह में कुल 3009 लाभार्थियों का आवास कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। जिसमें नगर पालिका परिषद बस्ती में 256, नगर पंचायत रुधौली में 142, नगर पंचायत नगर बाजार में 470, नगर पंचायत बभनान में 96, नगर पंचायत बनकटी में 202, नगर पंचायत भानपुर में 53, नगर पंचायत गनेशपुर में 598, नगर पंचायत गायघाट में 126, नगर पंचायत हरैया में 38, नगर पंचायत कप्तानगंज में 325 व नगर पंचायत मुण्डेरवा में 703 लाभार्थियों का आवास पूर्ण कराया गया है। पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने छह माह के भीतर पूर्ण करने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को गमला समेत पौधा भेंट करते हुए कहा कि अपने आवास को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। इस मौके पर शहरी आजीविका केंद्र के प्रबंधक अरुण तिवारी, शहरी मिशन प्रबंधक विनीता सिंह, मनोज श्रीवास्तव, यदुवंश चौधरी, राहुल उपाध्याय, राधेश्याम शुक्ला, भायाराम वर्मा, लालचंद व डूडा के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment