बस्ती। माकपा महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर आगामी 30 सितंबर को सर्व दलीय स्मृति सभा का आयोजन किया गया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शेषमणि ने जानकारी देते हुए कहा की कामरेड सीताराम येचुरी का व्यक्तित्व बहु आयामी रहा था, विशेष कर धर्म निरपेक्षता , लोकतंत्र व संविधान को लेकर गठबंधन राजनीति के अनूठे शिल्पकार थे। ऐसे में बस्ती पार्टी ने प्रेस क्लब भवन में 30 सितंबर को दिन में 11 बजे से स्मृति सभा करने का तय किया है।
ज्ञात रहे कामरेड सीताराम येचुरी को श्वसन संक्रमण के कारण बीते 19 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था जहां 12 सितंबर को अपराह्न 3.05 पर निधन हो गया था।14 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर एम्स संस्थान को सौंपा गया। बस्ती माकपा ने एक सप्ताह के शोक के क्रम में तीन दिन न्यायमार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि स्थल करीब 500 लोगो ने अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित किया था ।
No comments:
Post a Comment