- 3472 की शासन को भेजी गई थी डीपीआर, 269 पाए गए मानक विहीन
- डूडा ने जारी की नोटिस, सप्ताह भीतर मांगी आपत्ति
बस्ती। जिले की चार नई नगर पंचायतों में शहरी प्रधानमंत्री आवास के 269 आवेदक अपात्र पाए गए हैं। जिन्हें डूडा ने सप्ताह भर की मोहलत देते हुए आपत्ति मांगी है ताकि उनके आवेदनों पर दोबारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस सूचना से प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र पाए गए लोगों में मायूसी छा गई है।
शासन स्तर से नगर निकायों में शहरी प्रधानमंत्री आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इधर चार नई नगर पंचायतों नगर बाजार, मुंडेरवा, गनेशपुर व कप्तानगंज में आवास के लिए कुल 3472 शहरियों ने आवेदन किया था और आवास मिलने का इंतजार कर रहे थे। बस्ती डूडा यानी कि जिला नगरीय विकास अभिकरण ने अपने अभियंताओं से डीपीआर यानी कि डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट तैयार कर सूडा यानी कि राज्य नगरीय विकास अभिकरण को भेज दिया था। इनकी पत्रावलियों व मौके की जांच के दौरान पता चला कि नगर बाजार में 888 के सापेक्ष 79, गनेशपुर में 925 में 72, कप्तानगंज में 519 में 24 व मुंडेरवा में कुल 1140 के सापेक्ष 94 आवेदक ऐसे पाए गए जो अपात्र हैं। डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने चारों नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेज कर अपात्रों की सूची नगर पंचायतों के कार्यालयों पर चस्पा कर उनसे आपत्तियों का विवरण तलब किया है। इसी आधार पर उन अपात्रों को मुख्य सूची से अलग किया जाएगा।
सभी ईओ का भेजा गया है पत्र
नगर बाजार, गनेशपुर, कप्तानगंज व मुंडरेवा नगर पंचायत में शहरी प्रधानमंत्री आवास के कुल 269 आवेदक अपात्र पाए गए हैं। जिनसे सप्ताह भर के अंदर आपत्ति मांगा गया है। उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- सुनीता सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा बस्ती।
No comments:
Post a Comment