<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 4, 2024

प्रभारी मंत्री ने एक बूथ से 200 सदस्य बनाने का दिया लक्ष्य


गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महानगर व जिला ईकाई के संयुक्त सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ सर्किट हाउस एनेक्सी भवन सभागार में हुआ। महानगर गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री व गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा सभी को भारतीय जनता पार्टी का पुनः सदस्यता ग्रहण कराया गया।
राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर 2024 को किया था। इसी क्रम में आज महानगर व गोरखपुर जिला इकाई सदस्यता अभियान 2024 शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा की रीति है राष्ट्र प्रथम की नीति । हर वर्ग को सशक्त बनाकर विकसित बनने की ओर अग्रसर है भारत। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि इथेनॉल मिश्रण से हरित लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ा रहा है भारत । पीएम किसान सम्मान निधि का सर्वाधिक लाभ प्रदेश के किसानों को मिला। भाजपा का मूल मंत्र है अंत्योदय । लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण , सबको सशक्त बनाकर विकसित बनने की ओर अग्रसर भारत, कैशलैस  इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ते भारत के कदम आज, हर वर्ग को सशक्त बनाना ।
10 सालों में मोदी ने बुनियादी ज़रूरतें पूरा करने पर कोई भी कसर नहीं छोड़ी । शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड जैसी अनेक  योजनाएं।
उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो समाज के लिए जीते हैं उनका स्वर्णिम अक्षर से इतिहास भी दोहराता है। यह परिवार एक दिन में इतना बड़ा नहीं हुआ है बड़ी तपस्या, ख़ून पसीना बहाया गया है पार्टी को खून पसीना से सींचा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाने का काम करना है। एक बूथ पर कम से कम 200 सदस्य ज़रूर बनाएं, घर घर जाकर सदस्य बनायें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सांसद रवि किशन शुक्ल,  विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई,विधायक महेंद्र पाल सिंह, राजेश श्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, फतेहबहादुर सिंह, विपिन सिंह , महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, सीताराम जायसवाल, डॉ सत्या पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, डॉ सत्येंद्र सिंन्हा, देवेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, अच्युतानंद शाही, इन्दमणि उपाध्याय, आरडी सिंह,सबल सिंह, हरिकेश श्रिपाठी,जनप्रतिनिधि, जिला व महानगर पदाधिकारीगण,मण्डल अध्यक्षगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages