बस्ती। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज से शुरू हुए सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान के प्रथम दिन टीबी यूनिट हर्रैया के ग्राम साड़पुर, कुकरीपुर सहित अन्य गांवों में चल रहे अभियान का निरीक्षण वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान टीम मेम्बरों के टैली सीट, दीवाल पर मार्किंग और डिब्बी पर लिखावट को देखा गया।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि आप टीम मेम्बर सही सही पूरे परिवार का स्क्रीनिंग करें और पूरा प्रयास करें कि एक भी मरीज छूटने न पाये।
पंद्रह दिन से अधिक खांसी, सीने में दर्द, बलगम, वजन कम होना, बुखार आना और रात में पसीना आना, गिल्टी सहित टीबी के लक्षण की जानकारी टीम मेम्बरों द्वारा लिया जा रहा है। और जिसमें लक्षण मिल रहें हैं उनको तत्काल जांच हेतु डिब्बी देकर बलगम जांच कराने को कहा जा रहा है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य छिपे हुए मरीजों को खोजना है।
वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि लक्षण वाले ब्यक्तियों को डिब्बी देते हुए दूसरे दिन सुबह का बलगम उस डब्बी में वापस लेकर सुपरवाइजर के माध्यम से लैब तक भेजना है। इस सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में कुल 19 टीम और 4 सुपरवाइजर काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment