बस्ती। हरी अनमोल जीवन संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विक्रमजोत ब्लॉक के केनौना चौराहा पर किया गया। शिविर का उद्घाटन बड़ौदा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक गजेंद्र मोहन मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और 16 लोगों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया। प्रबंधक ने कहा कि हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है। इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। उसे रक्त की सख्त जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे हमें आत्म संतुष्टि भी मिलती है। हरी अनमोल जीवन संस्थान द्वारा बताया गया कि भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन लगातार जारी रहेगा जिससे कि समाज में जागरूकता फैलती रहे और समाज के लोगों की मदद होती रहे।
इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार सिंह, सनोज कुमार प्रजापति, उमेश चन्द्र, किशन कुमार, पिंटू प्रजापति, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनूप कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, रिंकू कुमार, ऋर्षिमुनि, पंकज पाण्डेय, अभय वर्मा, अर्जुन वर्मा, राजेश कुमार पाण्डेय, दीपक चौरसिया, संतोष कुमार, शिव बालक प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, गंगा प्रसाद मिश्र, अंकित तिवारी, अनुराग मिश्र, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment