बस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 सितम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से कार्यालय उप श्रम आयुक्त, विकास भवन में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए उप श्रमायुक्त बी.एम. शर्मा ने बताया कि विभिन्न अधिनियमों के अन्तर्गत विचाराधीन वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जायेंगा।
उन्होने समस्त वादकारियों से अपेक्षा किया है कि वह अपने-अपने लम्बित वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने हेतु उक्त लोक अदालत में उपस्थित हों। संबंधित वादकारियों से यह भी अपेक्षा किया है कि जिन वादों का निस्तारण कराना चाहते है, उनकी सूची/प्रार्थना पत्र पूर्व में ही उपलब्ध करा दें। दिनॉक 10 एवं 12 सितम्बर 2024 को उनके कार्यालय में अपरान्ह 02 बजे प्री-ट्रायल किया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment