बस्ती। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मानक के विपरीत डीजे लगाने और बजाने पर तीन डीजे संचालको के 49 साउंड बाक्स मय मशीन, 3 जनरेटर, तीन वाहनों को पुरानी बस्ती पुलिस ने सीज किया है। मामले में 10 आयोजकों और डीजे संचालकों के विरूद्ध बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चार लोगों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के लिए रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार संजू डीजे पटेल चौक,बस्ती, राजन डीजे कटेहरी मार्केट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर, पब्लिक म्यूजिक इवेन्ट हरैया डडवा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर के कुल 49 साउंड बाक्स मय मशीन, 3 जनरेटर, 2 टाटा 407,एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। मामले में आयोजक मोहित सोनकर, विवेक मद्धेशिया, मोदू चौधरी, संचालक सुनील चौधरी, राजन, प्रिंस उर्फ लल्लू, विकास यादव, अंकुश यादव, मनीष, अभिषेक के विरुद्ध बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। बस्ती कोतवाली क्षेत्र के रौता चौराहा निवासी अभिषेक रावत, डिडौवा निवासी मनीष चौधरी, अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के करमिश्रपुर निवासी अंकुश यादव, अहिरौला थाना क्षेत्र के कटेहरी निवासी प्रिन्स उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है।
No comments:
Post a Comment