बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान की अध्यक्षता में 2 अक्टूबर गॉधी जयन्ती की तैयारी बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि अपने कार्य एवं आचरण से जनपद की छवि बनाने में सहयोग करें तथा ऐसा कोई कार्य या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें जो सोशल मीडिया में वायरल हो और जनपद की छवि को प्रभावित करे। उन्होंने कहा कि गांधी जयन्ती के दिन जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसमें पूर्ण सहभागिता करें, अपने परिसर को साफ-सुथरा रखें तथा गांधी जी के विचारों एवं सिद्धान्तों को पूरी सत्यनिष्ठा से अपनायें।
उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी, वाक रेस प्रतियोगिता तथा 8 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जायेगा। प्रातः 9 बजे से शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। विभिन्न संस्थाओं में वृक्षारोपण किया जायेगा। मलिन बस्तियों में सफाई कार्यक्रम, जिला कारागार में खेल कूद कार्यक्रम, सभी शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, टीबी अस्पताल में रोगियों में फल वितरण, कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में फल वितरण तथा वृद्धाश्रम बनकटा में फल वितरण किया जायेगा।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उपजिलाधिकारी विनोद पाण्डेय, पत्रकारगण सरदार जगवीर सिंह, पुनीत दत्त ओझा, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, हरिओम प्रकाश, आशुतोष तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment