बस्ती। श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मानक के विपरीत डी0जे0 लगाने और बजाने पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने वाहन सहित डी0जे0 को सीज कर दिया।
श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मानक के विपरीत डी0जे0 लगाने और बजाने पर थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना पुरानी द्वारा संजू डी0जे0 पटेल चौक कोतवाली बस्ती, राजन डी0जे0 निवासी कटेहरी मार्केट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर एवं पब्लिक म्यूजिक इवेन्ट हरैया डडवा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर के क्रमशः 12, 16, 21 अर्थात कुल 49 साउंड बाक्स मय मशीन, 03 जनरेटर, 02 टाटा 407 व एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया।
इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2024 धारा 271, 272, 280, 292, 223(ख) बीएनएस व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 बनाम आयोजक मोहित सोनकर, विवेक मद्देशिया, मोघु चौधरी, संचालक सुनील चौधरी, राजन, प्रिन्स उर्फ लल्लू पुत्र श्रीराम कुमार निवासी कटेहरी थाना अहिरौला जनपद अम्बेडकरनगर, विकाश यादव, अंकुश यादव पुत्र राम निरंजन निवासी करमिश्रपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर, मनीष चौधरी पुत्र महेश प्रसाद निवासी डिडौवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती, अभिषेक रावत पुत्र राम प्रसाद निवासी रौता चौराहा थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment