लखनऊ। रक्षाबंधन का त्यौहार उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट संबंध और प्यार के प्रतीक का त्यौहार का है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती है। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार भेंट करता है। वहीं रक्षाबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर बार की तरह इसबार भी महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर दिया है। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। महिलाएं 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त रात्रि तक बस में फ्री सफर कर सकेंगी।
गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आगामी त्यौहार को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा का एलान कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं।
- कब से कब तक मिलेगी फ्री यात्रा?
इस विशेष अवसर पर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। राक्षबन्धन के मौके पर महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। सीएम योगी ने इस संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध समय से कर लिए जाने के भी निर्देश दे दिए हैं।
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आगामी 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) का पावन अवसर है। कतिपय अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाएं। सतर्क रहें-सावधान रहें।
- सीएम योगी ने की बैठक
आगामी दिनों में नागपंचमी, श्रावण सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे पर्व-त्योहार हैं। इसको लेकर सीएम योगी ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला जोन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए है।
No comments:
Post a Comment