गोरखपुर। मनीष सिसोदिया की रिहाई पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर मिष्ठान बांटकर खुशी का इजहार प्रकट किया।
जिला प्रभारी प्रवीण यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नेताओं को षडयंत्र के तहत फर्जी मुकदमों में जेल के अंदर बन्द किया गया, लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत देकर ये साबित कर दिया कि केंद्र सरकार के पास कोई सबूत नही है फर्जी और मनगढ़ंत आरोप लगाकर विपक्ष के नेताओं को जेल में रखा जा रहा है।
जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने मनीष सिसोदिया के जमानत पर कहा आम आदमी पार्टी के नेताओं की जमानत भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी और आने वाले चुनावों में भाजपा की जमानत की जब्त करेगी। मोदी जी की तानाशाही ज्यादा दिन तक नही चलने वाली।
पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि हमारे नेताओं की रिहाई इस बात का सबूत है कि मोदी सरकार आज तक कोई सबूत नही दे पाई।
शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमिताभ जायसवाल ने सिसोदिया के रिहाई पर खुशी जाहिर किया।
ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने खुशी जताते हुए कहा कि एक एक कार्यकर्ता दुगुने उत्साह के साथ आम आदमी पार्टी के नीतियों को जन जन तक पंहुचाने का कार्य करेगा।
जिला महासचिव मक़सूद आलम एडवोकेट ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
आज के कार्यक्रम में मोहम्मद कलीम, फजील अहमद, फूलबदन,अजित कुमार, धनन्जय श्रीवास्तव, नरेंद्र धारिया, गामा पासवान, बेचन फ़ौजी, सुबहान अली, आर. के खुशवाहा, दीवाकर इत्यादि लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment