<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 10, 2024

आलाधिकारियों की मौजूदगी में नई पुलिस चौकी का आज हुआ उद्घाटन


गोरखपुर ( भटहट)। गुलरिया थाना क्षेत्र में एक और पुलिस चौकी का उद्घाटन आलाधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसे नये भवन में स्थापित कर दिया गया। आपको बतादें कि शनिवार को पुलिस चौकी का उद्घाटन कर गुलरिया पुलिस को सौंप दिया गया। बताते चलें कि जंगल डुमरी नं० दो में खपड़हवा चौराहे पर झोपड़ी में चल रही पुलिस चौकी शनिवार को नये भवन में स्थापित हो गई। इस चौकी के क्षेत्र की बात की जाए तो इसमें तकरीबन 6 ग्रामसभा आते हैं जिसमें 60 से 70 टोले शामिल है। बतादें कि क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से यहां चौकी का निर्माण किया गया है। गुलरिया थाना क्षेत्र में जंगल डुमरी नं० दो पुलिस चौकी पहले प्रस्तावित थी। जो झोपड़ी में चल रही थी। 2023 में 15 मार्च को चौकी निर्माण का भूमिपूजन सीओ चौरीचौरा रहे IPS मानुष पारिक ने किया था। अब वह पुलिस चौकी शनिवार को गोरखपुर के आलाधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन के बाद नये भवन में स्थापित हो गई है। गुलरिया थाना क्षेत्र में मेडिकल कालेज, सरहरी, भटहट, हरसेवक नंबर दो, जंगल डुमरी नं० दो और आयुष विश्वविद्यालय को लेकर कुल 6 पुलिस चौकी है। जंगल डुमरी नं० दो में पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर जिले के आलाधिकारियों में शामिल एसएसपी डा० गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ गोरखनाथ योगेन्द्र सिंह, के साथ गुलरिया एसएचओ शशिभूषण राय, ग्राम प्रधान सिद्धू पासवान, जैनपुर के ग्राम प्रधान वाजिद अली को लेकर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages