<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 17, 2024

 


गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में नेताओं का प्रतिनिधि मंडल नगर वासियों पर थोपी जा रहे जी. आई .एस .संपत्ति निर्धारित कर के विरोध में नगर निगम में जोरदार धरना देकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सोपा गया। जिस तरह महानगर वाशियो के ऊपर गृह कर जलकर के दुगना से लेकर 25 और 50 गुना तक बढ़ौतरी कर दी गई है ऐसे बुरे समय में जबकि आम महानगरवाशी महंगाई की मार से पीड़ित है अपने परिवार की दवा इलाज करने में असमर्थ है अपने बच्चों को शिक्षा दिला पाने में कापी किताब महंगाई और फिस तक नहीं दे पा रहा है नगर वासियों की आय सीमित है घरों में पढ़े-लिखे लड़के बेरोजगार बनाकर मां-बाप पर बोझ बने हुए हैं ऐसे में जी एस आई निर्धारित कर जलकल गृह कर 5 गुना से लेकर 50 गुना बढ़ोतरी कैसे वहन कर सकते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में खजाना खाली कर दिया है आप टैक्स के माध्यम से नगर वासियों से वसूली करने का काम नगर निगम कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी अपने सरकार में हमेशा विकास के पद पर चली है पिछले 15 सालों में जितने भी ओवर ब्रिज धर्मशाला ब्रिज नाका ब्रिज आदि या सब समाजवादी पार्टी के सरकार में बने हैं चिड़ियाघर की बुनियाद बसपा सरकार में रखी गई है परंतु सारा काम समाजवादी पार्टी की सरकार में पूरा हुआ माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में शुद्धिकरण का काम पूरी तरीके से कराया गया रामगढ़ ताल परियोजना समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू हुआ मेडिकल में इन्फ्लेटेड 100 बेड समाजवादी पार्टी की सरकार में बनवाया गया मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज के लिए बेहतरीन मशीन शिफ्ट की गई सारे विकास कार्य करते हुए नगर वासियों का कभी भी जनता का उत्पीड़न नहीं किया और सारे विकास का कार्य करते हुए जनता का हित करते हुए काम किया समाजवादी पार्टी ने सरकार का विरोध कभी नहीं किया गोरखपुर का विकास दमनकारी जी आई एस कर एवं दमनकारी टेस्ट के माध्यम से नहीं होना चाहिए अगर गोरखपुर वीडियो का पैसा सरकारी खजाने से ना आकर महानगर वासियों का गला दबाकर होगा तो समाजवादी पार्टी युद्ध स्तर पर विरोध करने के लिए बाध्य होगी नोटिस जो आज दे रहे हैं वह 2 साल पहले से टैक्स लागू किया गया था जो आज भी नगर वासियों के ऊपर ला दिया गया है 

प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव उजैर अहमद ब्रजनाथ मौर्य वजीरूल्लाह अंसारी मोहम्मद अख्तर रौनक श्रीवास्तव हीरालाल यादव अखिलेश यादव अरविंद गौड विशाल सिंह कंचन श्रीवास्तव इमरान खान इमरान दानिश डाक्टर आफताब निजामी एहतेशाम खान प्रवीण चौधरी अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव एतकाद वारसी धनंजय सिंह नीरज चौधरी चार्चिल अधिकारी गोली यादव गबीश दूबे मैना भाई राम आशीष यादव अनिल यादव यासीर जमा एजाज अहमद अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे...


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages