बस्ती। शनिवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में दवा खिलाने का कार्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.एस. दूबे द्वारा शुरू किया गया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी आई.ए. अंसारी, बस्ती यूनिसेफ पाथ अर्बन कोऑर्डिनेटर सचिन चौरसिया प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह प्रधानाचार्य जीजीआईसी नीलम सिंह , रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल की चार्टर अध्यक्ष मुनीरूद्दीन, मनीष कुमार सिंह आदि ने बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के साथ ही फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए शपथ दिलवाया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त से 2 सितम्बर तक टीम द्वारा घर-घर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी । फाइलेरिया की दवा खाली पेट नहीं खाना है 2 वर्ष से नीचे बच्चों को नहीं खाना है यह दवा टीम के द्वारा खुद खिलाई जाए।
यह जानकारी देते हुये रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक एल.के. पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में आचार्य श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव श्रीमती प्रेमावती श्रीवास्तव श्रीमती ज्योति सिंह श्रीमती ज्योति खरे के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment