बस्ती। गुरूवार को समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने जनहित में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पुनः जिलाधिकारी को अनुस्मारक पत्र देकर शीघ्र समस्या समाधान कराने की मांग किया। कहा कि बार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी डीएम सहित जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा गम्भीरता पूर्वक समस्या समाधान नहीं कराया जा रहा है।
भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गत 12 अगस्त को मांगों के समर्थन में वे धरने पर बैठे थे। उस समय डीएम ने वार्ता के क्रम में एक सप्ताह में समस्या समाधान की मांग का आश्वासन दिया गया था किन्तु आज तक कार्यवाही तो दूर अभी तक कृत कार्यवाही से भी अवगत नहीं कराया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया कि ऐसे में यदि शीघ्र समस्या समाधान सुनिश्चित नहीं हुआ तो वे पुनः 2 सितम्बर सोमवार से बेमियादी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment