बस्ती। जनपद में बसपा,सपा, कांग्रेस ,भीम आर्मी सहित विभिन्न दलों को मिलकर महज कुछ सौ की संख्या में एकत्रित लोगों ने अपने अपने दल का झंडा लेकर पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया इस दौरान व्यक्तिगत अनुरोध पर सिर्फ फोटो वीडियो हेतु एक दो दुकानें कुछ क्षणों हेतु बंद हुई शेष सम्पूर्ण जनपद में 99.99%भारत बंद के आह्वान का कोई असर नहीं दिखा। ऐसे में जन समर्थन न मिलने की दशा में हताश निराश विपक्ष अपने प्रदर्शन को भारत बंद से जोड़कर अपनी पीठ थपथपा रहा है। ये बातें समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि ने आज एक भारत बंद को लेकर एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहीं इसके पूर्व श्री पाण्डेय ने क्षेत्र के बाजारों में मिलकर व फोन व मैसेज के जरिए लोगों से भारत बंद को विफल करने हेतु आह्वान किया था कि हम देश भक्त कभी देश व समाज को तोडने वाली ताकतों का साथ नहीं देंगे हम संविधान को मानने वाले लोग कोई भी लड़ाई संवैधानिक दायरे में लड़ेंगे न कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध सड़क पर उतर कर या बंदी कर संविधान व न्यायपालिका का अपमान नहीं करेंगे अपितु बंद कराने आने वाले लोगों से पूंछे कि आरक्षण गरीब उत्थान हेतु है या परिवार उत्थान हेतु अपने समाज के उत्थान हेतु समाज के मजबूत लोग आरक्षण क्यों नहीं छोड़ रहे हैं हम न्यायपालिका के फैसले का स्वागत करते हैं आरक्षण समाज के जरूरतमंद लोगों को ही प्राथमिकता के आधार पर मिलना चाहिए श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि जनता जागरूक हो गई और उसने बंदी का समर्थन न कर देश विरोधी ताकतों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जनता ने यह संदेश दे दिया कि समाज के सशक्त लोग अधिकारी जनप्रतिनिधि व आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को गरीबों के हक पर डाका नहीं डालने दिया जायेगा उन्होंने कहा कि
देश भक्ति का ज्वार है उमडा अब ये मंद नहीं होगा।
करना है जो करें विरोधी भारत बंद नहीं होगा।।
No comments:
Post a Comment