बस्ती। गुरूवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि वाल्टरगंज, नगर थाना क्षेत्रों में गोकशी को तत्काल प्रभाव से रोक कर दोषियोें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई न हुई तो महासंघ धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि वाल्टरगंज, नगर थाना क्षेत्रों के साथ ही जनपद अनेक गांवों में सुनियोजित रूप से गोकशी की घटनायें सामने आ रही हैं। विश्व हिन्दू महासंघ ने समय-समय पर इसका मुद्दा उठाया। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का लक्ष्य गो-कशी पर शतप्रतिशत नियंत्रण करने का लक्ष्य है, वहीं हिन्दुओं के आस्था के प्रति श्रावण मास में भी जनपद बस्ती में विभिन्न स्थानो पर गो-कशी हो रही है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम-वेलहरा, में गो-माता के कटे हुए पैर, खाल, गोमांस तथा अन्य अवशेष गत 6 अगस्त को देखे गये है, नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चौराहे के पास भी गो-माता के कटे हुए पैर, खाल, गोमांस तथा अन्य अवशेष 6 अगस्त को ही देखे गये है, इससे स्पष्ट है कि उक्त स्थान पर गो-कशी हुई है।
विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात की नीयत से ऐसी घटनायें सामने आ रही है। इसे हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने प्रशासन ने मांग किया कि प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ ही गोकशी से अर्जित उनकी सम्पत्तियों को भी जप्त कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्रा बालकृष्ण सिंह मंटू चौधरी, विजय शंकर शुक्ला, विन्द गोपाल त्रिपाठी, अमरजीत सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ परशुराम साहनी, विष्णु प्रताप सिंह, अंकित सिंह, राजेश गुप्ता, सतीश पाण्डेय, जगत मोहन सिंह ‘बिक्कू’, विपिन सिंह, रूपनारायण गौड़, अमरदीप श्रीवास्तव, राहुल सिंह, चंद्रेश पाठक, यमुना प्रसाद, विष्णु प्रताप सिंह, राघवेंद्र विश्वकर्मा, शिव सहाय सिंह के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment