अमर शहीदों की याद में किया वृक्षारोपण
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व पर तारामंडल स्थित बौद्ध संग्रहालय के ठीक सामने डी पी हाउस पर भारी संख्या में उपस्थित लोगो के मध्य हर्षाेउल्लास के साथ 78 वे स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रमुख समाजसेवी व्योवृद्ध दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव बाबु जी व प्रख्यात रेलवे ऐक्टिविस्ट इंजिनियर रंजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। पूरा परिसर भारत माता की जय और अमर सपूतो के अमर रहें के नारों से गुंजायमान हो गया। ,मौजूद लोगो द्वारा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मां भारती के अमर सपूतों को तथा राष्ट्र निर्माण की गौरव गाथा लिख रहे कर्मयोगियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।तदोपरांत पर्यावरण संरक्षण हेतु कालोनी परिसर में बाबू जी, रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार श्रीवास्तव, मांगरिश वेलफेयर ट्रस्ट के इंजीनियर संजीत कुमार, शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षण संस्थान, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व मांगरिस वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया और पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। समारोह व वृक्षारोपण का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ बाबू की देखरेख में किया गया।
उक्त समारोह में सर्वश्री इंजी. प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार इंजी. रंजीत कुमार, इंजी. संजीत कुमार, डॉक्टर किरण , अर्चना, निवेदिता , स्मिता , मनीषा, मंजीत कुमार (बाबु),इंजी.अनुभव कुमार, इंजी.प्रखर कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment