गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक नगर निगम सभागार में की गई जिसकी अध्यक्षता जलकल के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया।
बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और गोविंद जी ने कहा कि एक इंटरव्यू में पत्रकार राजीव कुमार से बात करते हुए वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि पुरानी पेंशन नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह आर्थिक और व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वित्त सचिव के इस बयान से कर्मचारी और शिक्षक समाज आहत है अपने इस बयान पर वित्त सचिव माफी मांगे अन्यथा कर्मचारी बड़े आंदोलन की राह अपनाएगा उन्होंने कहा कि कर्मचारी जो अपनी पूरी जवानी राष्ट्र सेवा में खपा देता है उसे बुढ़ापे में बिना सहारे के छोड़ दिया जा रहा है और माननीय के संपत्ति में दिन दूना रात चौगुन इजाफा हो रहा है, उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करूंगा कि देश के सभी माननीय को भी आयकर के दायरे में लाया जाए और उनकी सभी मुफ्त की सेवाएं बंद की जाएं तभी यह देश आर्थिक रूप से समृद्ध होगा और राष्ट्र के कर्मचारियों को पेंशन भी दी जा सकेंगी ।
No comments:
Post a Comment