बस्ती। आर्य समाज बस्ती द्वारा आयोजित साप्ताहिक यज्ञ के क्रम में आर्य समाज नई बाजार बस्ती में प्रधान ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अपने जीवन की आहुति देने वाले अमर हुतात्मा खुदीराम बोस की पुण्य स्मृति में वैदिक यज्ञ किया गया। इस अवसर पर गरुण ध्वज पाण्डेय मंत्री आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने बताया कि खुदीराम बोस भारतवर्ष के युवाओं के हृदय में एक प्रेरणा स्रोत के रूप में विद्यमान रहेंगे। बालक खुदीराम के मन में देश को आजाद कराने की ऐसी लगन लगी कि नौवीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और स्वदेशी आन्दोलन में कूद पड़े। छात्र जीवन से ही ऐसी लगन मन में लिये इस नौजवान ने हिन्दुस्तान पर अत्याचारी सत्ता चलाने वाले ब्रिटिश साम्राज्य को ध्वस्त करने के संकल्प में अलौकिक धैर्य का परिचय देते हुए पहला बम फेंका और मात्र 19 वें वर्ष में हाथ में भगवतगीता लेकर हँसते-हँसते फाँसी के फन्दे पर चढ़कर इतिहास रच दिया।
इस अवसर पर यज्ञ कराते हुए शिक्षक नितीश कुमार ने लोगों को बताया कि आज पूरा देश खुदीराम बोस को उनके त्याग और बलिदान के लिए याद कर रहा है। भारतवासी उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। भारत स्वाभिमान के कोषाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने सबको यज्ञ और राष्ट्ररक्षा के लिए संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नितीश कुमार, दिलीप कुमार, शिव श्याम, राज पासवान, दुर्गा अग्रहरि, गणेश आर्य, अंशी जायसवाल, निधि गौतम, विश्वनाथ आर्य, पुनीत राज, परी, राधा देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment