<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 9, 2024

क्रांतिकारीयो ने सरकारी खजाने को लूट अंग्रेजी हुकूमत पर किया बड़ी चोट - गिरीश चंद्र यादव

- काकोरी ट्रेन एक्शन के बाद अंग्रेजों के छूटने लगे थे पसीने - सुनील पासवान 

गोरखपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन वर्ष शताब्दी समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास व बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के ओसडी सुनील पासवान ने किया।
चौरी चौरा में काकोरी ट्रेन एक्शन वर्ष शताब्दी समारोह का शुभारंभ गिरीश चंद्र यादव और सुनील पासवान ने किया। सर्व प्रथम वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर तिरंगा फहराए व पौधा रोपण करके शहीद स्मृति से यात्रा निकालकर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के परिजनों को सम्मानित किए। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश पासवान के ओसडी सुनील पासवान ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को रात 2 बजकर 42 मिनट पर कुछ क्रांतिकारियों ने मिलकर काकोरी में एक ट्रेन में एक्शन ले ली, जिसे हम काकोरी कांड के नाम से जानते हैं। क्रांतिकारियों ने फैसला किया था कि वो इस ट्रेन से आने वाले अंग्रेजों के खजाने को लूट लेगें। इस कांड के प्रमुख शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को ही बताया जाता है और कहे कि काकोरी रेल एक्शन में धारा 120बी, 123A और धारा 396 के तहत भारत के सपूत पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान के साथ क्रान्तिकारी राजेंद्र लाहिड़ी को भी मौत की सजा सुनाई गई। गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कहा कि 9 अगस्त 1925 की रात चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी और रौशन सिंह समेत तमाम क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत पर बड़ी चोट की। इन लोगों ने लखनऊ से कुछ दूरी पर काकोरी और आलमनगर के बीच ट्रेन में ले जाए जा रहे सरकारी खजाने को लूट लिया।
 इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामदयागर निषाद, सरदारनगर प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव ,चेयरमैन सन्नी जायसवाल, पूर्व चेयरमैन जे०पी० गुप्ता,भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र जायसवाल, सभासद अजय पासवान, सभासद पौरुष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी राजमणी वर्मा,जिला युवा कल्याण अधिकारी संजय सिंह,उप निदेशक यशवंत सिंह राठौर,प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव, उप जिलाधिकारी प्रशांत वर्मा सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages