उर की जड़ता दूर भगाया तुलसी ने ।
जन-जन में प्रकाश फैलाया तुलसी ने ।
जाति पाति का भेद मिटाया तुलसी ने ।
अनुज-अनुज में प्रेम दिखाया तुलसी ने।
समरसता का पाठ पढ़ाया तुलसी ने ।
जनता को दर्पण दिखलाया तुलसी ने ।
शासक कहते किसे बताया तुलसी ने ।
राम राज्य का दृश्य दिखाया तुलसी ने ।
गुरु शिष्य का प्रेम दिखाया तुलसी ने ।
मानवता का अलख जगाया तुलसी ने ।
काव्य शास्त्र का ज्ञान कराया तुलसी ने ।
जीवन का उद्यान सजाया तुलसी ने ।
प्रेम दया करुणा बरसाया तुलसी ने ।
जीने का गुरुमंत्र बताया तुलसी ने ।
माँ बेटे का प्रेम दिखाया तुलसी ने ।
जीवन को आदर्श बनाया तुलसी ने ।
डॉ० वी० के० वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी,
जिला चिकित्सालय बस्ती ।
No comments:
Post a Comment