<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 10, 2024

नगर पंचायत रूधौली में हुई चोरी का पुलिस ने किया सफल अनावरण


बस्ती। नगर पंचायत रूधौली के बालेश्वरी नगर वार्ड में सुनील गुप्ता पुत्र स्व शिवशंकर गुप्ता के यहां देर रात्रि में चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया। ससुराल गए सुनील व उनकी पत्नी बच्चे को जब सूचना मिली की घर का ताला तोड़कर चोरी हो गया तो आनन फानन घर पहुंचा और होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल असनहरा बाज़ार गया हुआ था, जहां से सुबह घर वापस आया तो पता चला कि मेरे घर में चोरी हो गई है जहां घर का ताला टूट कर लटका हुआ था एवं घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी व बक्सा सब टूटा हुआ था जिसमें रखा सोने का हार, सोने की 2 अंगूठी,सोने का चेन,सोने का नाक नत्था,सोने का टिका,सोने के कान का झाला, गले की तितली सोने की,चांदी का पायल व पावाजेब, चांदी का करधन, चांदी का बिछुआ, नगद रुपये 7,000, करीब रुपये 1, 200/- के सिक्के से भरा हुआ मिटटी का गुल्लक चोरी हो गया है। जिसकी सूचना रूधौली थाना पर दिया तत्काल स्थानीय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर सामान के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने पर बताया कि सबरजीत ठाकुर पुत्र स्व शिव प्रसाद निवासी रामघाट टोला थाना अयोध्या जनपद अयोध्या का रहने वाला हूं । अक्सर लक्ष्मीकांत उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र श्री देवीधर निवासी ग्राम पचारी खुर्द थाना रुधौली जनपद बस्ती के साथ रामलीला में काल्पनिक पात्र का काम करता हूं जिनको लेकर रूधौली के तरफ अकसर गांव-गांव में घूमता रहता था कि शुक्रवार की रात जब मैं कस्बा रूधौली आया हुआ था जहां मेरी नजर रूधौली कस्बा स्थित महादेव सिंह रोड पर एक खाली मकान पर पड़ी जिसमें ताला लगा हुआ था । मैं मौके का लाभ उठाकर उस घर के ताला को तोड़कर नगद रुपया, सामान व जेवरात की चोरी कर लिया था जिसे छिपाने के उद्देश्य से हनुमानगंज मार्ग से जा रहा था कि रूधौली पुलिस वालों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।

उसके पास से चोरी का सामान बरामद होने से पीड़ित परिजनों को काफी खुशी मिली। प्रभारी क्षेत्राधिकारी रूधौली सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी पर धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं सहित वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार, उपनिरीक्षक अजय भारती, हे.का दीनानाथ यादव, हे.का सुनील दत्त सरोज, हे.का वृषकेतु सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages