बस्ती। सदर तहसील क्षेत्र के को पियां निवासी शमशेर ने उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही नूर मोहम्मद पुत्र सोहराब अली के बीच भुखण्ड सीमा विवाद है आए दिन विवाद होता रहा है इसके बाबत दोनों पक्ष भूखंड की पैमाइश आपसी सहमत से कराकर आपसी विवाद का निस्तारण करने हेतु सहमत थे जिस पर 10 जुलाई को आपसी सहमत के आधार पर निस्तारण करने का आदेश भी पारित किया गया था जिस पर हल्का लेखपाल अनिरुद्ध उपाध्याय द्वारा पैमाइश कराने के नाम पर 5 हजार रुपए ले लिए और मेरे बगैर उपस्थिति में नूर मोहम्मद से रिश्वत लेकर विवादित भूखंड की ज़मीन को उसका बताकर निर्माण कार्य करने को बोल दिया जब कि भूखंड का चिनांकन भी नहीं किया गया है और मेरे विपक्षी द्वारा भूखंड पर कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं जो की गलत है।
बस्ती। सदर तहसील क्षेत्र के को पियां निवासी शमशेर ने उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही नूर मोहम्मद पुत्र सोहराब अली के बीच भुखण्ड सीमा विवाद है आए दिन विवाद होता रहा है इसके बाबत दोनों पक्ष भूखंड की पैमाइश आपसी सहमत से कराकर आपसी विवाद का निस्तारण करने हेतु सहमत थे जिस पर 10 जुलाई को आपसी सहमत के आधार पर निस्तारण करने का आदेश भी पारित किया गया था जिस पर हल्का लेखपाल अनिरुद्ध उपाध्याय द्वारा पैमाइश कराने के नाम पर 5 हजार रुपए ले लिए और मेरे बगैर उपस्थिति में नूर मोहम्मद से रिश्वत लेकर विवादित भूखंड की ज़मीन को उसका बताकर निर्माण कार्य करने को बोल दिया जब कि भूखंड का चिनांकन भी नहीं किया गया है और मेरे विपक्षी द्वारा भूखंड पर कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं जो की गलत है।
No comments:
Post a Comment