<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 20, 2024

वेदों की ओर लौटने से ही होगा कल्याण - महावीर मुमुक्षु


बस्ती। आर्य समाज नई बाजार बस्ती द्वारा रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक आयोजित वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत आज करुवा बाबा चौक नई कॉलोनी, स्वामी दयानंद विद्यालय और परमेश्वर दत्त ईश्वरा देवी इंटर कॉलेज बेलगड़ी में आम जनमानस और विद्यालय के बच्चों के साथ यज्ञ और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से वेद के कुछ मंत्रों की व्याख्या की गई और आयोजकों को वैदिक साहित्य भेंट किया गया। इस अवसर पर आचार्य महावीर मुमुक्षु ने बताया कि श्रावणी पर्व हमें अपनी वैदिक संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन और उसको धारण करने का संदेश देता है। इस दिन पूरी दुनिया में विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है। प्राचीन काल में इसी दिन गुरुकूलों में विद्यार्थियों के यज्ञोपवीत बदले जाते थे और उनका वेदपाठ प्रारम्भ किया जाता था। कहा कि वेद हमारे मार्गदर्शक हैं। दुनिया का संपूर्ण ज्ञान और विज्ञान बीज रूप में विद्यमान है इसलिए वेदों की ओर लौटने से ही हमारा कल्याण होगा। इस अवसर पर करुआ बाबा नई कालोनी में पण्डित नेम  प्रकाश त्रिपाठी ने अपने भजनोपदेश में उपस्थित गृहस्थों को प्रेरणा देते हुए बताया कि अपने बच्चों को आस्तिक बनाकर हम उन्हें गुरुओं का सम्मान करना और समाज के साथ उचित व्यवहार करना सिखाएं ताकि वे एक आदर्श नागरिक बन सकें। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि यह कार्यक्रम दिनांक 26 अगस्त चलेगा जिसके अंतर्गत विद्यालयों गावों और परिवारों में यज्ञ और वेद प्रचार कार्य किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से इस कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर वैद्य संजय दुबे, कार्यक्रम संयोजक आदित्य नारायण गिरि, दिलीप कसौधन, अनीता देवी, राजेंद्र जायसवाल, पवन कुमार, बुद्धि सागर, धनंजय शुक्ला, अशोक शुक्ला, राधेश्याम आर्य, देवव्रत आर्य, गौरीशंकर बरनवाल, अनीशा मिश्रा, महक मिश्रा, दिनेश कुमार, अनूप कुमार त्रिपाठी, अरविन्द श्रीवास्तव, रामरती देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages