बस्ती। सदर ब्लॉक में तैनात रहे सचिव अरिमर्दन प्रताप मणि का गुरुवार को सदर ब्लॉक परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी, संयुक्त खंड विकास अधिकारी आदित्य सिंह ने सचिव को फूल मला पहनाकर स्वागत किया तथा बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र अरोरा ने किया।
मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि विदाई समारोह तो बहुत हुआ लेकिन आपकी विदाई ने सबको भावुक कर दिया। आप के कार्य बहुत ही सराहनीय रहा हम और पूरा ब्लॉक आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप जहां भी रहे स्वस्थ रहें और मस्त रहें। खण्ड बिकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी ने कहा कि श्री मणि की शासकीय सेवा निर्विवाद रही है, मै इनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ और यह विश्वाश दिलाता हूँ की जो भी इनकी पावनाएं बनेंगी उसका ससमय भूगतान कराया जाएगा।
इस मौक़े पर एडियो पंचायत सहज राम, एडियो समाज कल्याण पूनम चौधरी, हीरा सिंह, रवि शंकर शुक्ल, रीमा चौधरी, प्रिंका चौधरी, ललिता मौर्य, दिनेश शुक्ला, राजेश कुमार पांडे, अरविंद कुमार चौहान, सुनील कुमार शर्मा, फरहत जहां, मारकंडेय सिंह, अंबुज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment