<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 11, 2024

महेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर ऋषि मोहन वर्मा ने डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को सौंपा मांग पत्र


गोरखपुर। नगर निगम के मेयर कार्यालय में शनिवार को पूर्व उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा की अध्यक्षता में पार्षदों की औचक बुलाई गई। बैठक में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी महेंद्र सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को सौंपे गए मांग पत्र में प्राधिकरण के भू-अर्जन अनुभाग के कर्मचारी महेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई।
वार्ड नंबर सात महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो के पार्षद उपेंद्र सिंह नन्हें ने बताया कि आठ अगस्त को दो बजे एनओसी लेने के लिए भू अर्जन अनुभाग गोरखपुर विकास प्राधिकरण गया था। कर्मचारी महेंद्र सिंह से एनओसी के संबंध में वार्ता की तो बिना पूरी बात सुने वे आक्रोशित हो गए। मुझे कार्यालय से बाहर निकल जाने के लिए कहा। मैने उन्हें अपना परिचय दिया तो कहा कि तुम जैसे पार्षद बहुत देखा हूं।
उन्होंने दुर्व्यवहार भी किया। इस दौरान उन्हें यह भी बताने की कोशिश की कि निगम में पार्षद पवन त्रिपाठी आपके जीडीए बोर्ड के मानद सदस्य है, चाहे तो उनसे भी बात कर लें, लेकिन एक नहीं सुनी। मांग की कि पूरे मामले की विभागीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन से वार्ता करने का आश्वासन पार्षदों को दिया है।
बैठक में पार्षद पवन त्रिपाठी, देवेंद्र गौड़ उर्फ पिंटू, रणंजय सिंह जुगनू, आनंद साहनी, श्रवण पटेल, चंद्र प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू गुप्ता उर्फ छठी लाल, राजेश कुमार, रामनाथ निषाद, रामगति, मोहन सिंह, अजय ओझा समेत कई पार्षद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages