<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 11, 2024

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया खुद को भारतीय बताने वाला बांग्लादेशी, फर्जी पासपोर्ट से जा रहा था थाईलैंड

लखनऊ। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच लोग फर्जीवाड़ा कर देश छोड़ने लगे हैं। इसी बीच लखनऊ एयरपोर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जो खुद को भारतीय नागरिक बताकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारियों की मुश्तैदी के चलते वह पकड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट और फर्जी पर्यटक वीजा के सहारे लखनऊ से थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों को उसके फर्जी दस्तावेजों के बारे में पता चल गया। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

- बांग्लादेशी निकला खुद को भारतीय बताने वाला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लखनऊ से बैंकॉक, थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट (FD-147) के यात्रियों का टर्मिनल 3 पर क्लियरेंस किया जा रहा था। इस दौरान आव्रजन अधिकारियों ने एक यात्री आशीष राय के दस्तावेजों में विसंगतियों पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की। उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर पुलिस स्टेशन के रथतला का पता बताया गया था, लेकिन आव्रजन अधिकारी राकेश कुमार यादव को लगा कि उसमें कुछ गड़बड़ है। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि वह श्आशीष रायश् बांग्लादेश के शिलघाटा, चोपाचारी, सतकनिया, चट्टोग्राम का शिमुल बरुआ है।
- पश्चिम बंगाल के पते पर बनवा रखे थे डॉक्यूमेंट
बरुआ ने अपना नाम और पता बदल कर फर्जी दस्तावेजों के जरिये पश्चिम बंगाल के पते पर पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा लिया था। बरुआ के सामान से उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने मीडिया को बताया कि उसके खिलाफ शनिवार को सरोजिनी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
- इस साल भारत में गिरफ्तार किए गए कई बांग्लादेशी
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी बांग्लादेशी को इस तरह से फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हो। इससे पहले इसी साल जून में तीन अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। वह भी फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ बैंकॉक जाने वाले विमान में चढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। इस साल अब तक बांग्लादेशियों को भारत में रहने के लिए अवैध रूप से जाली दस्तावेज़ बनाने के तीन अलग-अलग ऑपरेशनों का पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने भंडाफोड़ किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages