वाराणसी। जनपद में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें जौनपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवक का नाम नशीम अली बताया जा रहा है। इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड पर लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस घटना को लेकर बड़ागांव सहित जनपद में हड़कंप की स्थिति है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है, जब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है।
- ‘युवक ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी’
बड़ागांव थाना अंतर्गत हुई इस घटना को लेकर डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि - बड़ागांव थाना अंतर्गत एक मामला संज्ञान में आया है। जौनपुर के रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने जनपद के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार घटना 19 अगस्त की है और पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 20 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां उस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता और युवक एक दूसरे को तकरीबन 2 सालों से जानते थे और आरोप यह भी है कि युवक द्वारा जबरदस्ती वाराणसी के ही एक होटल पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इस घटना का वीडियो भी बनाया गया।
- ‘कांग्रेस ने महिला सुरक्षा को लेकर खड़ा किया अपरासवाल’
वहीं इस मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अजय राय ने लिखा है कि जनपद अपराध का अड्डा बन गया है। यहां महिलाओं के आबरू का श्मशान बन गया है। हर तरह का अवैध कारोबार भी जमकर हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
No comments:
Post a Comment