<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 17, 2024

कमिश्नर, डीएम, एसपी को स्कूल की बालिकाओं ने बांधा राखी


बस्ती। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक वर्ष सामाजिक समरसता का रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है। घर-घर में हर्ष और उल्लास के साथ यह रक्षा का पर्व मनाया जाता है, भाई बहन के पर्व के अतिरिक्त जो भी हमारी रक्षा करें उसे रक्षा सूत्र बांधकर हम उनसे अपनी रक्षा का वचन लेते हैं। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की छात्राओं ने अपने जिला के रक्षक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, कमिश्नर अखिलेश सिंह, मुख्य पुलिस अधीक्षक गोपाल चौधरी, मुख्य जिला चिकित्सक (C.M.O), महिला पुलिस थाना, कोतवाली कप्तान विजय कुमार यादव जी, जेडी ऑफिस, गांधीनगर पुलिस चौकी, कंपनी बाग पुलिस चौकी, ट्रैफिक पुलिस, नगरपालिका कार्यालय, दैनिक जागरण कार्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर के उप प्रधानाचार्य विजय प्रताप पाठक एवं प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख एवं प्रांतीय परीक्षा प्रमुख श्रीमान दिवाकर एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य के विद्यालय जाकर आचार्या श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती प्रेमवाती श्रीवास्तव एवं श्रीमती नेहा पांडेय के निर्देशन में रक्षा सूत्र बांधा और उनसे आशीर्वाद लिया। इस पवित्र पर्व की प्रेरक विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages