<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 11, 2024

37 वार्ड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित


गोरखपुर। बेतिहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी कि मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक कि अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया। बैठक का संचालन महानगर के महासचिव बृजनाथ मौर्या ने किया। वहीं दूसरे तरफ 80 में से 37 वार्ड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता जफर अमीन डक्कू एवं महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने पत्र देकर सम्मानित किया एवं व वार्ड अध्यक्षों को मनोनीत पत्र देकर पार्टी का गमछा एवं माला पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी महानगर के 80 वार्ड  में से 37 वार्ड के वार्ड अध्यक्षों को मनोनीत किया गया है तथा सभी वार्ड अध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि 15 दिनों के अंदर वार्ड की कमेटी गठित कर महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जमा करें एवं आप सभी वार्ड अध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और अपने वार्डों की समस्याओं को अवगत कराएंगे एवं संगठन और पार्टी को गतिशील देंगे महानगर के बतौर महानगर अध्यक्ष आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान और सम्मान की लड़ाई महानगर समाजवादी पार्टी हमेशा करती रहेगी तथा जनता के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी लड़ाई लड़ने का काम करेगी नगर निगम में जिस तरह जनता पर भोज डालते जा रही है टैक्स के नाम पर उसके खिलाफ जल्द ही रणनीति बनाकर समाजवादी पार्टी नगर निगम का घेराव भी करने का काम करेगी।


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू  ने कहा कि सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पी डी ए के विचारधारा को लेकर अपने वार्डों से लेकर पूरे महानगर तक पहुंचाने का काम करेंगे और 2027 में 322 एवं 323 विधानसभा को बड़ी अंतराल से जीतने का काम करेंगे जिस तरह समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ा है उसमें यह साबित कर दिया काम संसाधनों के बीच वोट आफ परसेंट को कम कर दिया और कहीं ना कहीं भाजपा के आगे उसके धन और बल को भी मात देने का काम किया है


भाजपा की आम जनता का शोषण करनेवाली, समाज को तोड़नेवाली नकारात्मक राजनीति के पास पीडीए की POSITIVE POLITICS का कोई जवाब नहीं है। इसीलिए भाजपा के अपने ही लोगों में हड़बड़ाहट है। PDA ही भाजपा के अंदर-बाहर भगदड़ का कारण बन रहा है। भाजपा के तथाकथित सहयोगी भी या तो किसी बहाने से भाजपा से बाहर आना चाहते हैं या वैचारिक दूरी दिखाना चाहते हैं। कोई चिट्ठी को माध्यम बना रहा है, कोई अपनी नाराज़गी भरे बयान को और कोई अंदरूनी आपसी कलह से भाजपाई खेमे की चिंता सिर्फ़ यूपी के 2027 के चुनाव हारने की ही नहीं है, बल्कि भविष्य का हर चुनाव हारने की है। 


PDA एक नव जागरण है। आज की जागरूक जनता में जो नयी सामाजिक-आर्थिक चेतना आ गयी है, उसी का नाम ‘पीडीए’ है। PDA वर्तमान के पटल पर सामाजिक अखंडता के नये भविष्य का उद्घोष है बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अवधेश यादव चंद्रभान प्रजापति रौनक श्रीवास्तव हीरालाल यादव अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव इमरान खान अमर अग्रहरि रफीउल्लाह सलमानी दिलशान अहमद उजैर अहमद इमरान दानिश आफताब निजामी फिरदौस आलम कंचन श्रीवास्तव बेगम अख्तर अमित शर्मा जहां रेणुका राफेल जनार्दन चौधरी अफसैन हैदर राहुल यादव अनूप यादव ईश्वर राजपति यादव साहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages