बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सेवायोजन मणि मोहन ओझा ने बताया कि मेले में 68 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होने बताया कि प्रतिष्ठित कम्पनी श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद द्वारा मशीन ऑपरेटर के पद पर 27 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होने कम्पनी के एच.आर. सूरज मिश्र का स्वागत करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा व इंटरव्यू देकर चयनित हो सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विभाग से संबंधित विभिन्न पोर्टल व जॉब सीकर पंजीयन तथा इसके फायदे के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डी.यू.जी.के.वाई. कौशल वेद प्रकाश, कौशल प्रशिक्षण केन्द्र हर्रैया प्रबंधक पुरषोत्तम, सकीना, पूजा वर्मा, सिवानी मिश्रा, राहुल कुमार, व सेवायोजन कार्यालय से श्रीमती अंजलि शर्मा, सहायक सेवायोजन अधिकारी, प्रमोद कुमार, रोजगार मेला प्रभारी दया राम वर्मा, अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment