<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 18, 2024

19 स्मृति द्वारों का विधायक अजय सिंह ने किया उद्घाटन

- स्मृति द्वार बनवाना हमारे लिए गर्व की बात - अजय सिंह


बस्ती। हरैया विधानसभा के अंतर्गत 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बने 19 स्मृति द्वारों का उद्घाटन रविवार को किया गया। हरैया विधायक अजय सिंह ने संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित करके और उनके साथ स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया। जिसमें सिकंदरपुर में संत सूरदास कबीर तुलसी स्मृति द्वार, घघौवा पुल पर पंडित अटल बिहारी वाजपेई स्मृति द्वार, रिधौरा में श्री विंध्यवासिनी प्रसाद स्मृति द्वार, खतमसराय चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई तथा चंद्रगुप्त मौर्य स्मृति द्वार, पठकापुर चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद स्मृति द्वार, विक्रमजोत अमारी हसीनाबाद मार्ग पर महाराणा प्रताप स्मृति द्वार, अकवारा अमारी रोड पर देवनाथ सिंह स्मृति द्वार, रमहटिया में रामलौट अहिर स्मृति द्वार, पचवस में श्री इंद्रासन सिंह स्मृति द्वार, विक्रमजोत ब्लॉक पर राजा जालिम सिंह तथा महारानी तलाश कुंवारी स्मृति द्वार, छावनी चौराहे पर उमाशंकर स्मृति द्वार, दुबौलिया रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह तथा अमर शहीद कप्तान अवधदूत सिंह स्मृति द्वार, जद्दूपुर छावनी में श्री राम अधार सिंह स्मृति द्वार, धिरौली बाबू में बंब बहादुर सिंह स्मृति द्वार सहित कुल 19 स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया गया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि इन स्मृति द्वारों का निर्माण कराना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। यह स्मृति द्वार उन वीरों और महापुरुषों को समर्पित है जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता और विकास के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इस स्मृति द्वारों के माध्यम से हम उनके संघर्ष और बलिदान को सदा याद रखेंगे और आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, सरोज मिश्र बाबा, उमेश मद्देशिया, सीताराम गुप्ता, डिप्टी प्रधान, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, रामपाल मिश्र, डॉ० घनश्याम सिंह, मन्ने सिंह, प्रमोद सिंह, रविन्द्र सिंह, सीताराम मौर्य, आशीष गुप्ता, सुनील जयसवाल, महेन्द्र सिंह, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages