<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 22, 2024

16 दिसम्बर को पेंशनर की शिकायत निवारण के लिए पेंशन अदालत का आयोजन


लखनऊ। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पेन्शनरों/पारिवारिक पेन्शनरों के पेन्शन संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु 16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत- 2024 का आयोजन किया जायेगा।
इसके अन्तर्गत पेंशन से संबंधित मामलों के आवेदन पत्र मण्डल कार्यालय के ’ई.जी.आर.एस.’ केन्द्र, लखनऊ पर अथवा डाक द्वारा 31 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किये जायेगें। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।
आवेदन पत्र में कर्मचारी/आवेदक/भूतपूर्व कर्मचारी का नाम/पदनाम/विभाग/ कार्यस्थल, कर्मचारी से सम्बन्ध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति/मृत्यु तिथि, पी.पी.ओ. की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक विवरण (खाता सं., आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक का नाम), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी तथा पत्राचार का पता (पिन कोड सहित) एवं पेंशन संबंधित दावा स्पष्ट रूप से इंगित, हस्ताक्षर एवं प्रपत्रों सहित होना चाहिए।
आवेदन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल 10, अशोक मार्ग, हज़रतगंज, लखनऊ,
उत्तर प्रदेश, पिन कोड -226001 के पते पर प्रेषित किया जाना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages