अलीगढ़। जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्ष-2024-25 के लिये प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाेत्कृष्ट कार्य किया हो एवं इसके लिए पूर्णतः समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद््देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (5 जनवरी) पर ’’गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ प्रदान किये जाएंगे। पुरस्कार स्वरूप एक लाख का नगद एवं प्रशस्ति-पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव, उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक कर विवरण एवं अभिलेख साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप पर स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को प्रेषित किया जाना है।
डीडीओ ने जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रस्ताव चार प्रतियों में विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय में 15 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जा सके। 15 अक्टूबर के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment