<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 9, 2024

13 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने निकाली किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

बस्ती। शुक्रवार को राष्ट्रीय नेतृत्व और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियो, सदस्यों ने  किसान  ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली।  जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद किसान स्थल मुण्डेरवा में शहीद किसानों को माल्यार्पण के बाद निकली टैªक्टर यात्रा टेमी, टोल प्लाजा से फुटहिया होते हुये शास्त्री चौक पहुंची। यहां लाल बहादुर शास्ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भाकियू पदाधिकारी, किसान, नौजवान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा।

भाकियू केे पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप चौधरी ने बताया कि किसान समस्याओं के समाधान को लेकर  मुख्य राजस्व अधिकारी ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता किया। बताया कि 20 अगस्त को दिन में 10 बजे सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में भाकियू पदाधिकारियों से वार्ता कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने के बाद  भाकियू के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल, पूर्वान्चल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोभाराम ठाकुर, जयराम वर्मा, पंचराम चौधरी, रामचन्दर सिंह, राम मनोहर, डा. आर.पी., विनोद चौधरी, त्रिवेनी चौधरी, राम महीपत, रमेश चौधरी  आदि ने किसान आयोग का गठन किये जाने, एम.एस.पी. लागू किये जाने, स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसल मूल्य निर्धारण, किसान समस्याओं के समस्याओं के समाधान, व्याज समेत गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने, बिजली संकट दूर किये जाने, वाल्टरगंज चीनी मिल चलाये जाने, गन्ना किसानों, मिल श्रमिकों का बकाया भुगतान कराये जाने, आगामी पेराई सत्र में गन्ने का मूल्य 500 रूपया प्रति क्विंटल निर्धारित किये जाने, सहारा के उपभोक्ताओं का वर्षाे से अटका रूपया दिलाये जाने, छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाये जाने, खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्रों से जीएसटी हटाकर छूट का लाभ किसानो के खाते में भेजे जाने, बाढ  से हुई फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने आदि की मांग शामिल किये जाने आदि की मांग शामिल है।
किसान  ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा और ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से का. के.के. तिवारी, रामगढी चौधरी, सुधाकर शाही, वृजेश पटेल, सुरेन्द्र मोहन शर्मा, विजय कुमार, विष्णुकान्त, दिलीप कुमार, रामचन्दर, राम मूरत चौधरी, हरिश्चन्द्र निषाद, लल्लन, विनोद चौधरी, नरसिंह, मनोज यादव, रमाकान्त, राकेश, धर्मेन्द्र चौधरी, टुनटुन, प्रेमचन्द, शम्भू, बाबूराम, प्रिंस, सभाजीत, विपिन यादव, अमरजीत, श्याम सुन्दर, ब्रम्हदेव चौधरी, गंगाराम, मोनू, अमरेश, काशीराम, नुरूलहुदा, सन्त प्रकाश, बब्लू, मुन्ना, निसार अहमद, संकटा प्रसाद, अमित मिश्र, पारसनाथ, तेज बहादुर, रामनरायन, रामकरन, अमरजीत, राधेश्याम, राम सुरेमन, राम कल्प, रामफेर, पिंकू चौधरी, दीपू चौधरी के साथ ही भाकियू के पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages