<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 5, 2024

गोरखपुर में CM योगी आज करेंगे कैंसर की अत्याधुनिक सेंकाई मशीन का उद्घाटन, इस हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 6 जुलाई को गोरखपुर को प्राविधिक और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री सहजनवां के हरदी में बने राजकीय पॉलिटेक्निक और हरपुर (सिसवा अनंतपुर) में बने जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय बालिका विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। सर्वाेदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री कुल 54.70 करोड़ रुपये की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अब जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय के नाम से जाने जाते हैं। गोरखपुर में चौरीचौरा के गौनर विशुनपुर और गोला के पतरा में ऐसे विद्यालय पहले से संचालित हैं। सीएम योगी के मार्गदर्शन में आवासीय व्यवस्था के साथ बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सहजनवां के हरपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण पर 35.33 करोड़ रुपये की लागत आई है।
- 6 जुलाई को सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार 6 जुलाई को दोपहर बाद करीब तीन बजे इस विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों में कक्षा छह से बारह तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं खेलकूद आदि की व्यवस्था प्रदेश सरकार करती है। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति-जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। कुल प्रवेशार्थियों में 85 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के होते हैं।
- राजकीय पॉलिटेक्निक की लागत 21.02 करोड़ 
सर्वाेदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ से पूर्व 6 जुलाई को ही सीएम योगी सहजनवा के हरदी में बने राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण पर 21.02 करोड़ रुपये की लागत आई है। राजकीय पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक व प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप, टाइप-वन, टू और फोर के स्टाफ आवास, 60-60 की क्षमता के अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास आदि का निर्माण कराया गया है। 
शनिवार को विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 11 बजे से मलौली-लहसडी बंधा का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर/दाउदपुर ओवरब्रिज और सिक्स लेन मार्ग का भी जायजा लेंगे।
- इन हॉस्पिटल में होगा नई मशीन का होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन शुक्रवार 5 जुलाई को संभावित है। शुक्रवार को अपराह्न वह सिविल लाइंस इलाके में जजेज कम्पाउंड के पास अन्नपूर्णा हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हनुमान प्रसाद (एचपी) पोद्दार कैंसर अस्पताल व शोध संस्थान में कैंसर सिकाई की चतुर्थ अत्याधुनिक मशीन (वरिआन हेलक्यान) का लोकार्पण करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages